एसडीओ सह गोह विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी,स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुये विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की ।एसडीओ ने निर्देश देते हुये कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ के साथ बैठक कर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, कोविड-19 से ग्रसित मतदाताओं की सूची तैयार कर लें।मतदान केंद्रों का न्यूनतम मूलभूत सुविधा, भेद्य टोले, मतदाता एवं भेद्यता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने, सभी मतदान केंद्र के लिये मतदान केंद्र जागरूक जागरूकता समूह को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नाम निर्देशन से संबंधित जानकारी दी गयी।बैठक में अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार, मनोज कुमार ,सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।
