शहर के लखन मोड़ के पास से सोमवार की रात पुलिस ने 87 लीटर शराब और एक दो पहिया वाहन जब्त किया है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि 290 बोतल तीन सौ एमएल का देसी शराब बरामद किया गया है.।दो व्यक्ति दो पहिया वाहन से तीन बोरा में शराब लेकर कहीं जा रहे थे। पुलिस ने दबिश की कोशिश की तो धंधेबाज शराब के बोरा फेंक कर बाइक छोड़कर दोनों भागने में सफल हो गए।पुलिस उक्त बाइक को जब्त कर बाइक मालिक पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।