दाउदनगर पुलिस ने पुराना शहर वार्ड संख्या आठ स्थित किराना दुकान से तीन सौ एम एल का 15 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक आकाश कुमार उर्फ पिंटू उसी मुहल्ले का निवासी है ।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा किराना दुकान में छापेमारी की गयी और 15 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए दूकान पर बैठे उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में दाउदनगर थाना में दर्ज प्राथमीकी में युवक के भाई मंटू कुमार और उक्त युवक को नामजद आरोपित बनाया गया है। मंटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।शराब बरामदगी के बाद युवक के घर की भी पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हो सका।
