दाउदनगर शहर में प्रतिदिन सैकड़ों बड़े वाहन प्रवेश करने से लोगो को काफी ज्यादा परेशानियां झेलना पड़ रहा है। कई बड़ी वाहनें दाउदनगर बाजार से होकर गुजर रही है ,जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।सिपहां पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद वाहनों का आवागमन मौलाबाग मोड़ से दाउदनगर बारुण रोड तक हो रहा था, लेकिन अब वाहनें दाउदनगर बाजार में प्रवेश कर जा रही हैं, जिससे एक तरफ जहां लोगों को परेशानी उत्पन्न हो रही है ।वहीं सड़क पार कर रहे नाला एवं पुल- पुलिया के ध्वस्त हो रहे हैं ।दाउदनगर नासरीगंज पुल के तरफ जाने के क्रम में कई चालक रास्ता भटक जा रहे हैं ,ऐसा ही नजारा रविवार की रात्रि में देखने को मिला जब ट्रक चालक रास्ता भटक कसेरा टोली के तरफ चला गया। रविवार की रात्रि करीब एक बजे से दाउदनगर शहर के कसेरा टोली में पुलिया के पास एक बड़ा ट्रक फंस गया।इस ट्रक के कारण एक घर ध्वस्त होते न होते बाल-बाल बच गया।पुलिया की स्थिति का अंदाजा पता ट्रक के हटने के बाद ही लगाया जा सकता है। कसेरा टोली, पटवा टोली एवं नगर परिषद रोड में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। दाउदनगर बारुण रोड को मुख्य बाजार से लखन मोड़ के पास दौड़ने वाला यह पथ इस पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिसका एकमात्र कारण पुलिया के पास नाली को तोड़ते हुए ट्रक फंस गया।इससे जहां एक तरफ पश्चिम की ओर का एक घर बाल-बाल बच गया तो इसके अगले हिस्से से दक्षिण की ओर का एक घर भी बाल-बाल बच गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिट्टी लदा एक ट्रक का चालक जानकारी के अभाव में शुक बाजार से कसेरा टोली की ओर चला गया और उधर से कसेरा टोली की ओर घुमाने के क्रम में असंतुलित होकर ट्रक का पहिया नाली में चला गया और ट्रक फंस गया।सोमवार की सुबह गिट्टी को अनलोड करके हटाया गया ,लेकिन फिर भी ट्रक नहीं हट सका था।
