दाउदनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शराब धंधेबाज के खिलाफ अभियान चलाया गया,जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है,जबकि एक शराब धंधेबाज की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।दोनों स्थानों से शराब भी बरामद किए गए हैं।प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के मनार गांव से भारी मात्रा में शराब के साथ शराब धंधेबाज संजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी।थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके घर पर छापेमारी के क्रम में तीन सौ एम एल का 46 बोतल देसी शराब एवं 133 बोतल एक सौ ग्राम का महुआ शराब दो प्लास्टिक के अलग-अलग बोरों में बरामद किया गया। देसी शराब की मात्रा 13.8 लीटर और महुआ शराब की मात्रा 14 लीटर है ।इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वहीं दूसरी कार्रवाई उत्पाद विभाग के सदर अंचल प्रभारी पुलिस निरीक्षक हैदर अली एवं दाउदनगर अंचल प्रभारी उत्पाद सह अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन के नेतृत्व में दाउदनगर पुलिस के सहयोग से दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 17 स्थित दबगर टोली मुहल्ला में की गयी।गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई के दौरान आरोपित प्रदीप दास के घर से 75 बोतल तीन सौ एम एल का देसी शराब बरामद किया गया ,जिसकी कुल मात्रा 22 . 500 लीटर है। इस संबंध में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।