अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों पर आस्था एवं परंपरा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया ।श्रद्धालुओं ने पारंपरिक तरीके से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हुए उनकी आराधना की। सभी व्यापारिक, औद्योगिक एवं तकनीकी संस्थानों में भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई।तकनीकी शिक्षण संस्थानों, मोटर पार्ट्स की दुकानों, गैराज, आईटीआई संस्थानों समेत अन्य संस्थानों में भक्ति भाव से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। वाहन मालिकों ने वाहनों की पूजा की।पूजा अर्चना किए जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।