बिजली की समस्या को लेकर गया रोड स्थित बाजार समिति के आसपास के बिजली उपभोक्ताओं ने दाउदनगर-गोह- गया रोड को जाम कर दिया ।करीब आधा घंटा तक सड़क जाम रहा। जाम में दर्जनों वाहन फंसे रहे। दाउदनगर थाना की पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए सड़क जाम को हटवाया।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने भी पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।ग्रामीणों का कहना था कि बाजार समिति के पास एक सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिससे इस इलाके के करीब पांच सौ से भी अधिक बिजली उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है।तीन-चार दिनों से वे लोग बिजली की समस्या झेल रहे हैं।लो वोल्टेज रहता है। जर्जर तार है ,जो टूट कर गिरते रहता है। सोमवार की रात्रि में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। अमित कुमार, नीतीश कुमार, विकास पासवान, छोटू कुमार ,बंटी कुमार, मंडल कुमार, राणा कुमार आदि युवाओं ने कहा कि बिजली की तकनीकी समस्या का समाधान कराने के लिये वे रात्रि से ही बिजली विभाग के अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना दे रहे हैं ।सुबह में तरारी पावर सब स्टेशन में पहुंच कर भी समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।तब बाध्य होकर उन लोगों को सड़क जाम करना पड़ा है। ग्रामीणों की मांग थी कि जर्जर तार को बदला जाये और दो सौ केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। उपभोक्ताओं की संख्या और लोड को देखते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की आवश्यकता है।
