शहर के भखरुआं मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम के पास से बाइक सवार दो अज्ञात उच्चकों एक शिक्षक से 41 हजार रुपये की छिनतई कर लिया। घटना सोमवार की बतायी जाती है ,जिसकी प्राथमिकी शिक्षक द्वारा मंगलवार को दर्ज करायी गयी है। राजकीय मध्य विद्यालय पटना के फाटक में पदस्थापित शिक्षक रामजी प्रजापति द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने सोमवार के अपराह्न में 31 हजार रुपए की निकासी पीएनबी बैंक की स्थानीय शाखा से की तथा 10 हज़ार उनके पास पहले से था। कुल मिलाकर 41 हजार रुपये नगद, विद्यालय के दस्तावेज ,निर्वाचन से संबंधित दस्तावेज ,परिचय पत्र, वोटर लिस्ट ,बैंक पासबुक, चेक बुक आदि बैग में रखा हुआ था। जैसे ही भखरुआं मोड़ स्टेट बैंक के एटीएम के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मारकर बैग को छीन लिया और भाग निकले।खोजबीन करने में समय बीत गया ,जिसके कारण उन्हें आवेदन देने में विलंब हुआ है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है।