डीसीएलआर सह ओबरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची संजय कुमार ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों व सीडीपीओ के साथ बैठक करने के बाद मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और मतदाताओं से मुलाकात की। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में ओबरा व दाउदनगर प्रखंडों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुये निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा की ।बैठक के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान पर बल दिया गया। नामनिर्देशन कोषांग व इवीएम कोषांग, आचार संहिता आदि के बारे में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को बताया गया। कम मतदान प्रतिशत मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान पर बल दिया गया. बैठक में अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, दाउदनगर अनुमंडल के अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के अलावे दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम,सीओ स्नेहलता देवी ,ओबरा बीडीओ व सीओ एवं दाउदनगर के नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद रहे।बैठक के बाद दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर बागी टोला मतदान केंद्र संख्या का डीसीएलआर ने दाउदनगर बीडीओ एवं सीओ के साथ भ्रमण किया और मतदाताओं के साथ बातचीत भी की। पदाधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है ,वे लोग अभी भी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। रविवार को भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।