पुराना शहर के वार्ड संख्या 9 स्थित पाकड़ के पास नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद लोगो को राहत तो मिला है पर उसका केबल काफी नीचा है,कुछ दिन पहले केबल में शार्ट लगने के कारण केबल के ऊपर का परत जल गया था, जिससे तार नँगा हो गया गया है,तार नीचे रहने के कारण लोगो को डर है कि उसके चपेट में कोई छोटा बच्चा या कोई मवेशी न आ जाए जिससे करंट लगने का डर बना हुआ है।बिजली विभाग में इसके सूचना देने के बावजूद अभी तक इसे ठीक नही किया गया है जिससे लोगो मे रोष है।लोगो का कहना है कि यहीं पर कूड़े दान भी है लोग कूड़ा कचरा यहीं फेंकने आते हैं। इस तार को जल्द ठीक करने की आवश्कता है।
