पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम ने दाउदनगर थाना के नये थानाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।2009 बैच के सब इंस्पेक्टर श्री गौतम करीब डेढ़ वर्ष पहले पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत हुये थे और पटना के गर्दनीबाग में करीब डेढ़ वर्षों तक थानाध्यक्ष रहे।औरंगाबाद जिले में पदस्थापना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें दाउदनगर थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है।इससे पहले वे रोहतास जिले के इंद्रपुरी एवं धर्मपुरा में भी थानाध्यक्ष रह चुके हैं ।डेहरी में जेएसआई के पद पर रह चुके हैं ।पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।शराबबंदी पर प्रमुख फोकस रहेगा और शराब कारोबारी गिरफ्तार कर जेल भेजे जायेंगे। सरकारी योजनाओं एवं सरकारी कार्यक्रमों को पदाधिकारियों के सहयोग से आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।आम जनता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करते रहेंगे ।सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,गणमान्य लोंगो, शांति समिति के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जल्द ही बैठक कर परिचय करेंगे। थाना पहुंचने वाले लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।लोग अपनी बातें निसंकोच पुलिस को बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना लोग निसंकोच दे सकते हैं, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
