अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई,जिसकी पहचान विनोद तिवारी के रूप में की गई है।घटना एन एच 139 स्थित दाउदनगर -औरंगाबाद मुख्य पथ पर तिवारी मुहल्ला के पास की है। जबकि संजय तिवारी घायल हो गया।घटना बुधवार के रात की है ।घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों अपनी सब्जी दुकान को बंद कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे।रोड क्रॉस करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए विनोद तिवारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि जख्मी संजय तिवारी का इलाज किसी निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।मृतक की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया गया है।संवाद प्रेषण तक सड़क जाम है।पुलिस ग्रामीणों को समझाने -बुझाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े हुए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार का है और सब्जी बेचकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।उसकी मौत के कारण इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
