दाउदनगर के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से स्थानीय लोगों ने गार्ड की मदद से एक पॉकेटमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड संख्या 25 के निवासी मधेश्वर सिंह अपने घरेलू खर्च के लिए अपने खाते से पैसे की निकासी करने बैंक ऑफ बड़ौदा की दाउदनगर शाखा में गए हुए थे। इसी दौरान बैंक के अंदर दो पॉकेटमारो ने उनके पैकेट से पैसे निकालना चाहा, लेकिन उन्होंने पॉकेटमार की कलाई को पकड़ लिया और देखते-देखते बैंक में ड्यूटी पर लगे गार्ड ने उसे धर दबोचा ।जबकि एक पॉकेटमार भागने में सफल रहा ।इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी गयी और शाखा प्रबंधक ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुये पुलिस के हवाले कर दिया। शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि बैंक गार्ड की तत्परता के कारण पॉकेटमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं,मधेश्वर सिंह ने बताया कि मैं अब बैंक में पैसा निकालने गये थे, उसी दौरान पॉकेट मारने पॉकेट मारने का प्रयास किया जिसे उन्होंने पकड़ लिया और हल्ला किया।पकड़ा गया पॉकेटमार अपना नाम अर्जुन पासवान निवासी डेहरी बता रहा था, लेकिन उसके नाम-पता की पुष्टि संवाद प्रेषण तक पुलिस द्वारा नहीं की गयी है।
