एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में गोह प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुये उनके कार्यों की समीक्षा की।एसडीओ ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने बूथों का भौतिक सत्यापन कर लें. क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहे.पेयजल, शौचालय ,बिजली ,रैंप,शेड, फर्नीचर आदि उपलब्धता की जांच करने ,उसकी स्थिति की जांच करने,सड़क का आकलन करने और यदि किसी प्रकार की कोई कमी है तो उसके बारे में अवगत कराये,ताकि उसे ससमय दुरुस्त कराया जा सके।एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम सभी को अपना दायित्व बेहतर तरीके से निभाना है।ऐसी व्यवस्था देनी है कि मतदाता अपने मतदान केंद्रों तक सरल एवं सुगम तरीके से निर्भिक होकर पहुंचकर मतदान कर सकें। एसडीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजें।निर्वाचन की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन प्रबंधन से संबंधित प्रमुख जानकारियां दी गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस मौके पर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के अलावे दाउदनगर अनुमंडल के अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार गोह के प्रखंड विकास पदाधिकारी,गोह,उपहारा, देवकुंड व बंदेया के थानाध्यक्ष एवं गोह प्रखंड के सेक्टर टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
