कोरोना काल में निभायी महत्वपूर्ण जवाबदेही, किया गया सम्मानित

कोरोना काल में बेहतर सेवा के लिए रौनियार वैश्य समिति द्वारा स्थानीय समाजसेवियों एवं मीडिया कर्मियों को नव ज्योति शिक्षा निकेतन में एक समारोह आयोजित कर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र गुप्ता ,सेवा सदन समूह के अलावे स्थानीय पत्रकार सत्येन्द्र कुमार, उपेंद्र कश्यप, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष अमन, ओम प्रकाश कुमार, श्री नाथ तिवारी, रवि मिश्रा शामिल रहे

इन्हें सम्मानित करने वालों में भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा, शिक्षक दिनु प्रसाद ,कृपाल गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता,रौनियार वैश्य समिति के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, वर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष आलोक टंडन, सचिव रामनरेश प्रसाद गुप्ता, धनेश गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता, अवकाश प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रसाद , नीरज गुप्ता,मनोज गुप्ता ,दीपक गुप्ता, नीरज गुप्ता ,विक्की गुप्ता ,गोलू गुप्ता, धीरज गुप्ता आदि शामिल रहे ।सम्मानित करते हुये डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि सभी लोगों ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिये सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। सफाई कर्मियों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ,पदाधिकारियों, सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ताओं आम लोगों की सेवा करने का कार्य किया है। हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा टीम के कार्यो की भी उन्होंने सराहना की और कहा कि यह टीम लोगों की सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहती है। संचालन करते हुये रौनियार वैश्य समिति के उपाध्यक्ष आलोक कुमार टंडन ने कहा कि वे लोग कोरोना काल में आम लोंगो की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.