अपनी मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक, आवास सहायकों ,पंचायत रोजगार सेवकों ,आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं के तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण दूसरे दिन भी कार्य प्रभावित रहा ।प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय ,आपूर्ति कार्यालय आदि कार्यालयों में काम ठप देखा गया ।कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा ।बताया जाता है कि ये लोग अपनी आधारभूत मांगों को लेकर तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं।गुरुवार तक अवकाश पर रहेंगे।संघ की ओर से दावा किया जा रहा है कि सभी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है।कार्यपालक सहायक संघ के मीडिया प्रभारी शाह फैसल ने बताया कि सभी कार्यालयों में कार्य पूरी तरह प्रभावित हुआ हैं।वहीं, इन लोगों के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण विभिन्न कार्यालयों का काम पूरी तरह प्रभावित भी दिख रहा है ।