दाउदनगर शहर के नगर पर्षद रोड में काजी हाउस की जमीन पर नगर परिषद द्वारा मुर्गा- मछली मार्केट का निर्माण करा दिये जाने के बाद दुकानदारों को 19 मार्च को लॉटरी द्वारा दुकान आवंटित कर दी गयी थी,जिसके बाद जिन दुकानदारों को नगर परिषद के लाइसेंस निर्गत किया गया था, उन्हें जगह बंदोबस्त कर दुकान संख्या के हिसाब से उन्हें दुकान भी बंदोबस्त कर दिया गया था।इससे लाभ यह हुआ कि दाउदनगर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर के आसपास से मुर्गा और मछली की दुकानें हट गयीं और आम जनता को एक ही स्थान पर मुर्गा और मछली मिलना शुरू हो गया। लेकिन इसके विपरीत अभी भी शहर में कई स्थानों पर खुलेआम मुर्गा की दुकानें लगायी जा रही हैं, जिससे एक तरफ जहां आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है तो दूसरी तरफ मुर्गा की दुकानें चला रहे दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है .उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है
मुर्गा दुकानदारों ने दिया आवेदन :
मुर्गा मछली मार्केट में दुकान चला रहे दुकानदार असलम अली, मोहम्मद शकील अहमद, आरजू, मोहम्मद गुलाम अशरफ, सरफराज, हसनैन साह, आमिरुद्दीन खान, हाफिज रेयाज अहमद आदि ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत करते हुए कहा है कि शहर के पुराना शहर स्थित बारादरी, गुलाम सेठ चौक, वार्ड संख्या सात में पुराना शहर अब्दुल बारी पथ समेत अन्य स्थानों पर बिना लाइसेंस के मुर्गा की दुकान खोली जा रही है।
