सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, कार्यपालक सहायक बैठक कर लिया एकजुटता का संकल्प

अनुमंडल कार्यपालक सहायक सेवा संघ अनुमंडल इकाई दाउदनगर के अनुमंडल अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक प्रखण्ड कार्यालय दाउदनगर के प्रांगण में किया गया।जानकारी देते हुए अनुमंडल अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि लंबित मांगों की पूर्ति नही होने के कारण एक से तीन सितंबर तक सभी कार्यपालक सहायक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। सामूहिक अवकाश बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ एवं बिहार राज्य सविंदा कर्मी महासंघ, बिहार के आव्हान पर किया गया है,जिसमे प्रदेश सहित सभी अनुमंडल के कार्यपालक सहायक शामल रहेंगे।संघ के मीडिया प्रभारी शाह फैसल ने बताया कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रसाशन विभाग बिहार पटना द्वारा विज्ञापन एवं निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर दक्षता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के बनाये गए पैनल से आदर्श आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए स्वीकृत पद के विरुद्ध बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना लोक  सेवाओ का अधिकार अधिनियम 2011, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015, पंचायत कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों, एवं विभिन्न भाग संबधित कार्यो हेतु कार्यपालक सहायकों का नियोजन कंप्यूटर, प्रिंटर एवं अन्य उपस्कर सहित सरकारी कार्यलयों में नियोजित किया है।कार्यपालक सहायक द्वारा सरकारी योजनाओ के सफल एवं पारदर्शी क्रियान्वन में अपना योगदान देते आ रहे हैं।जिसके कारण बिहार सरकार को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित किया गया है। संघ ने अपनी मूलभूत मांगो की पूर्ति करने का अनुरोध कई बार बिहार सरकार से किया, परंतु संविदा कर्मियों के नियमतिकरण को ले गठित उच्च स्तरीय समिति के अनुसंशा को लागू करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग दिनांक 17.09.18 में देय लाभ से वंचित रखा गया है।इस मौके पर तमरेज आलम, रंजीत कुमार,श्रवण कुमार,गणेश कुमार,अभिमन्यु कुमार,सुधीर कुमार,अनिल कुमार, शंकर कुमार, उपेंद्र कुमार, त्रिलोकी चौधरी, राजू कुमार आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित  रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.