एक ही रात में भखरुआं गया रोड स्थित दो दुकानों से अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख से भी अधिक रुपए की संपत्ति चुरा ली। दुकानदारों को घटना का पता तब चला जब वे लॉकडाउन के कारण निर्धारित समय पर अपनी दुकान खोलने सोमवार को दुकान पर पहुंचे। बाजार समिति के पास स्थित इन दोनों दुकानों से अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति चुरा ली।चोरी की घटना विश्वंभर बिगहा निवासी दुकानदार सतीश कुमार के माही साइबर साइबर कैफे में घटी। दुकानदार ने बताया कि जब वे सुबह करीब नौ बजे अपना दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के शटर का ताला व लॉक टूटा हुआ है एवं और दुकान से एलजी का डेस्कटॉप, कंप्यूटर इनवर्टर ,माइक्रोटेक का बैटरी लु, सीपीयू, एक प्रिंटर, स्टेबलाइजर आदि उपकरण अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया।चोरी गये सामानों की कीमत करीब सवा लाख रुपये के आसपास है। इसी दुकान से कुछ ही दूरी पर तरार निवासी धीरज कुमार की मोबाइल दुकान का शटर का ताला तोड़कर भी अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल ,एक प्रिंटर और 24 हजार रुपया नगद चुरा लिए। घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थानाध्यक्ष राजकुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भगत एवं मोहम्मद अरमान ने पहुंचकर घटनास्थल पर तहकीकात की।
