दाउदनगर -औरंगाबाद मुख्य पथ स्थित पसवां -करमा मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में एक ट्रक के चालक और सह चालक के घायल होने की बात भी बतायी जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।बताया जाता है कि दोनों ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी।एक ट्रक भागने में सफल भी हो गया
वहीं, एक ट्रक क्षतिग्रस्त होकर घटनास्थल पर ही खड़ा है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कुछ सामानों को चुरा लिया गया है.सामान चोरी होने की शिकायत पुलिस से भी की गयी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात किया है ।थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कुछ सामान चोरी होने की शिकायत मिली है, जिस पर तहकीकात किया जा रहा है।