कोरोना को लेकर मोहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिया और जुलूस

मोहर्रम पर्व को लेकर दाउदनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में  कुछ सदस्यों एवं विभिन्न अखाड़ों के खलीफा के साथ प्रशासन ही शामिल हुए।बैठक में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील को पढ़कर सभी को सुनाया गया।छह सितंबर तक अनलॉक तीन के कारण धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद है। पर्व त्योहार पर जमावड़ा लगने पर कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।जो मानव जीवन के लिये खतरनाक है। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना ने कोरोना संकट को देखते हुए अनलॉक के गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम पर्व मनाने की अपील मुस्लिम समाज के लोगों से की है। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बैठक में कहा कि अपील करते हुए कहा कि अपने- अपने घरों में ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पर्व त्योहार मनाएं।उत्साह और उमंग में कमी नहीं आने दें।अपने घर के अंदर ही उत्साह और उमंग के साथ पर्व को मनाएं। सिर्फ उसे प्रदर्शित करने के लिए सड़क पर नहीं आए। शारीरिक दूरी का पालन करें। पुराना शहर स्थित करबला पर कोई मेला इस वर्ष नहीं लगेगा। मेन गेट में ताला लगा हुआ रहेगा।एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की विकट परिस्थिति से लड़ना है।इसलिए किसी प्रकार का जमावड़ा नहीं लगाना है ।सिर्फ चार लोग मिट्टी लाने के लिए करबला जाएंगे, जो मास्क पहने रहेंगे और शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूसरे की भी सुरक्षा का ख्याल रखेंगे।ताजिया नहीं बनाना है। ताजिया व जुलूस नहीं निकलेगा  नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी को शहर की व्यापक साफ -सफाई कराने का निर्देश दिया गया। अखाड़ों के खलीफा से भी उनकी राय भी जानी गयी
इस मौके पर बीडीओ जफर इमाम, थानाध्यक्ष राजकुमार, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरुल हसन अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता भोला खान, सफदर हयात, पप्पू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.