दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव में हिंसक झड़प के सबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है ,जिसमें कुल 36 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।पुलिस ने एक पक्ष के नामजद से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस द्वारा एक लाइसेंसी बंदूक और दो गोली भी जब्त किया गया है।अंछा गांव में पुलिस कैंप कर रही है। पहली प्राथमिकी अंछा गांव निवासी हरे राम चंद्रवंशी द्वारा दर्ज करायी गयी है, जिसमें अंछा गांव के ही 21 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि मुकेश कुमार, सौरभ कुमार व रौशन कुमार 18 अगस्त को ट्रांसफार्मर के पास खड़े थे ।इसी बीच नौ नामजद आरोपितों ने पहुंच कर गाली- गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तीनों युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके बाद शुक्रवार को पुनः आरोपितों ने गोली चलानी शुरू कर दी
गोली लगने से छह लोग घायल हो गए।घायल लोगों ने अमन कुमार उर्फ मनी,सोल्जर कुमार, राजेश चौधरी ,विकास कुमार और सुमित्रा देवी शामिल हैं
थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि नामजद आरोपितों में से तीन नामजद आरोपितों भानु प्रताप, नंदा सिंह और रमेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक लाइसेंसी राइफल और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच करायी जा रही है। वहीं अंछा गांव निवासी भानु प्रताप द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में अंछा गांव के ही 15 ग्रामीणों के साथ -साथ अन्य अज्ञात 50-60 को आरोपित बनाया गया है ।दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब 7:10 बजे आरोपितों ने उनके दरवाजे पर आकर उनके चचेरे भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसी में से किसी ने एक इंडियन राइफल से गोली भी चलायी और उन्हें पूरी तरह से घायल करते हुए वहां से चले गए और अपने मुहल्ले में जाकर वहां से रोड़ा- पत्थर चलाना शुरु कर दिया ।पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात कर रही है।