दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव में घटी हिंसक झड़प की घटना के बाद पुलिस द्वारा गांव में व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि 20 लोगों को निरोधात्मक रूप से गिरफ्तार किया गया है ।प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जिन लोगों का भी प्राथमिकी में नाम दर्ज होगा, उन्हें गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में यह घटना घटी है। गौरतलब हो कि दो पक्षों के युवाओं के बीच उत्पन्न विवाद में शुक्रवार की सुबह गांव में रोड़े बाजी और मारपीट की घटना घटी है इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं।पहले से घटी घटनाओं में को मिलाकर इस पक्ष से 13 लोग घायल हैं ,जिसमें आठ लोगों को गोली या छर्रा लगने की बात बतायी जा रही है, जबकि रोड़ेबाजी की घटना में आरोपित पक्ष से भी छह लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है, जिनके द्वारा अपना इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जाने के बाद बतायी जाती है।
