ट्रक से कुचलकर इंटरमीडिएट की 17 वर्षीय छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर उमरचक के पास की है। जबकि दो छात्राएं घायल हो गयी।मृतका की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा पंचायत के नोनिया बिगहा किशनपुर टोला निवासी मिथलेश चौधरी की पुत्री रूबी कुमारी के रूप में की गई है, जबकि उसकी दो सहेलियां नंदलाल टोला निवासी दुर्गावती कुमारी और चांदनी कुमारी घायल हो गयी।इन दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार,चार छात्राएं अलग-अलग साइकिल से इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने के लिए दाउदनगर के बालिका इंटर स्कूल में आयी हुयी थी।फॉर्म नहीं भराने के बाद वे साइकिल से वापस अपने घर जा रही थी। जैसे ही उमरचक के पास छात्राएं पहुंची तो पटना रोड की ओर से तेज एवं अनियंत्रित गति से आ रही एक ट्रक ने साइकिल सवार उक्त छात्रा को कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।जबकि दो छात्राएं घायल हो गयीं। घटना की सूचना पर आकर मृतका के परिजन एवं काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतका के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे से भी अधिक समय तक सड़क जाम रहा। थानाध्यक्ष राज कुमार ने पहुंचकर सड़क जाम किये ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने पहुंचकर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि का चेक प्रदान किया, तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ। अधिकारियों द्वारा कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनुसार नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मुआवजा की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम हट सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
