एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ व्यापक अभियान चलाया गया लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु चलाए गए अभियान में दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम एवं सीओ स्नेह लता देवी भी शामिल रहे। इस दौरान भखरुआं बाजार रोड में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के आरोप में एक श्रृंगार दुकान को सील कर दिया गया ।जबकि सड़क पर ठेला लगाने के कारण पांच ठेला को जब्त कर थाना भेजा गया है।एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान श्रृंगार दुकान पर महिलाओं की काफी भीड़ लगी हुई थी ।शारीरिक दूरी का उल्लंघन हो रहा था। महिलाओं ने मास्क भी नहीं लगाया था, जिसके कारण उक्त श्रृंगार दुकान को सील कर दिया गया है।ठेला को सड़क पर ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र में लगाया गया था, जिसके कारण ठेला को जब्त करते हुये थाना भेजा गया है।बाजार में अधिक भीड़ पाये जाने पर लॉकडाउन समाप्ति यानी छह सितंबर तक के लिए दूकानें भी बंद करा दी जा सकती हैं।
