कुमारी अनुपम सिंह के नेतृत्व में लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये चलाये गये अभियान के तहत ओबरा प्रखंड मुख्यालय में सवारियों को बैठा कर ले जा रही एक बस को जब्त कर लिया गया। तीन ऑटो को भी जब्त किया गया है, जबकि बिना मास्क के पकड़े गये 23 लोगों से जुर्माने के रूप में 1150 रुपये की वसूली की गयी है। एसडीओ ने बताया कि ओबरा प्रखंड मुख्यालय में निरीक्षण के दौरान एक बस को जब्त किया गया है। उस बस पर अरवल से पटना के बीच में 37 सवारी बैठाए गए थे। सवारियों से भरी इस बस को जब्त करते हुए कार्रवाई हेतु ओबरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है ।तीन ऑटो को भी जब्त किया गया है जिसमें से एक ऑटो को एक नाबालिक चालक चला रहा था, जबकि दो ऑटो पर शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते हुए क्षमता से अधिक सवारियों को बैठा लिया गया था।इन वाहनों को जब्त करते हुए ओबरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में सीओ स्नेह लता देवी के नेतृत्व में बिना मास्क के चल रहे लोंगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुये 28 लोगों से जुर्माना की वसूली करते हुये उनका चालान काटा गया।सीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 28 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया और 14 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की गयी।