कोरोना काल में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों तथा मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी,अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन एवं डीसीएलआर नीरज कुमार ने सभी को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा शामिल हैं,जिनके बारे में एसडीओ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान इन्होंने अविस्मरणीय योगदान दिया है। इनके योगदान को भुला नहीं जा सकता। उन्होंने आश्वासन दिया था कि दाउदनगर अनुमंडल में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देंगे और इस वादे को हकीकत में पूरा करके दिखाया। अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह को सम्मानित करते हुये एसडीओ ने कहा कि स्वास्थ विभाग ने अपनी जवाबदेही को इमानदारी पूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ निभाया है, जिसके लिये वे सम्मान के पात्र हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी को भी सम्मानित किया गया ।सम्मानित होने वालों में स्थानीय मीडिया कर्मीयों के अलावे दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम, हसपुरा बीडीओ अमरेश कुमार पाठक ,गोह बीडीओ जुबैर आलम, दाउदनगर सीओ स्नेह लता देवी,ओबरा सीओ कुमारी अनुकंपा, हसपुरा सीओ सुमन कुमार ,दाउदनगर बीईओ रविंद्र कुमार सिंह, किसान सलाहकार आलोक कुमार टंडन ,ओबरा के कार्यपालक सहायक अनिल कुमार ,सीएलटीएस सुजान कुमार,एएनएम नेहा कुमारी, एनएम कॉलेज की ट्यूटर सुप्रिया किरण ,आरबीएस की डॉ ज्योति किशोर शामिल रहे।
