बैंक लूटकांड में अभी तक सात अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस को बैंक लूटकांड में लगातार सफलता मिलते जा रही है।एसआईटी टीम द्वारा इंडियन बैंक जिनोरिया की इंडियन बैंक लूट कांड की घटना का सफलतापूर्वक उद्घाटन करते हुए अब तक 19 लाख 44 हजार रुपये बरामद करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है  शेष चार-पांच अपराधी बच गये हैं ,एसपी ने बताया की उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अनुसंधान के क्रम में गठित एसआईटी टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे गए अभियुक्त सुरेंद्र पासवान,मो नेसार, सुरदर्शन द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आसूचना संकलन करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मी रौशन कुमार उर्फ लड्डू पिता स्व अखिलेश सिंह साकिन संभुआ थाना मेहेंदीया हालमोकाम राधे बिगहा थाना शहर तेलपा जिला अरवल को 13 अगस्त को दाउदनगर थाना अंतगर्त पटेल नगर स्थित अपने किराए के मकान से कुछ दूर पहले ही पकड़ कर पूछताछ हेतु दाउदनगर थाना लाया गया ।पूछताछ के क्रम में ये दाउदनगर जिनोरिया बैंक लूट में अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने साथियों का नाम उजागर किया और अन्य कांडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किए।ये अपने दिए गए बयान में बताया कि बैंक लूटने से पूर्व लूट की योजना अपने साथी सुर्दशन रविदास उर्फ मास्टर के साथ मिलकर अपने बहनोई डब्लू सिंह के फॉर्म पर अपने साथी के साथ मिलकर बनाएं थें।सुदर्शन रविदासक्रिब दो माह से डब्लू सिंह के पटेल नगर स्थित आवास में रह रहा था।बैंक लूटने से पहले यह अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक की कई बार रेकी किया था।इसका साथी सुदर्शन रविदास उर्फ मास्टर द्वारा बैंक के अंदर जाकर व्यवस्था एवं बैंक मैनेजर ,कैशियर,तथा सुरक्षा गार्ड के बैठने का आंकलन किया गया था।योजना के अनुसार यह अपने जेसीबी को बैंक के पास लगाकर बैंक में आने जाने वाले लोगो की भीड़ की स्थिति एवं पुलिस की गश्ती आने जाने एवं रुकने के समय का आंकलन किया।चुकी रौशन  उर्फ लड्डू स्थानीय है,इसलिए बैंक लूट की घटना के बाद निर्धारित रास्ता तरारी मुस्लिमबाद संसा कनाप छक्कू बिगहा हृदयचक उसरी होते हुए शहर तेलपा थाना अंतर्गत ग्राम राधे बिगहा में मुगी फॉर्म पहुंचकर पैसा का बंटवारा करना था।योजना के अनुसार बैंक लूट के बाद रास्ते को दिखाने हेतु आगे चलने की जिम्मेवारी इन्हें दी गई।योजना में तय हुआ था कि बैंक लूट के बाद मोटरसाइकिल से भागना है।भागते समय अगर कहीं पुलिस द्वारा वाहन जांच की जाएगी तो मोटरसाइकिल छोड़कर भाग जाना है ।

लोन पर लिया गया स्कार्पियो गाड़ी:

दाउदनगर जिनोरिया बैंक को लूटने के पूर्व प्लान बना की बैंक लूट लेने के पश्चयात एक स्कारिपियों गाड़ी खरीदी जाएगी और उक्त गाड़ी से रामचन्द्र उर्फ लल्लू रविदास के बेटे का अपहरण करना है। प्लान के अनुसार दाउदनगर जिनोरिया बैंक को लूटने से पहले रौशन उर्फ लड्डू द्वारा एक स्कार्पियों गाड़ी लोन पर अपने बहन के नाम से खरीद लिया गया तथा निर्णय हुआ कि बैंक लूट के पैसा से एक मुश्त गाड़ी का लोन जमा कर दिया जाएगा।इस योजना में दो स्कारिपियों गाड़ी को भी रेडी हालत में रखने को कहा गया कि ताकि चतरा डोभी के जो साथी हैं उसे सुरक्षित ले जाया जा सके।इसकी जिम्मेवारी सुरेंद्र पासवान एवं नेसार आलम को दिया गया।योजन के मुताबिक 30 जुलाई को इनके सभी साथी अपने अपने हथियार के साथ दो उजले रंग की अपाची एवं एक ब्लू रंग के अपाची मोटरसाइकिल से इनके बहनोई के पोखरा पर जमा हुए।बैंक लूट करने में सुदर्शन के पास हथियार नही था तो ये अपने सहयोगी छोटू उर्फ विरजीत कुमार उर्फ विजेंद्र से हथियार एवं तीन गोली लेकर सुदर्शन रविदास उर्फ मास्टर को दिया।

पानी टँकी के नीचे हुआ था लूट के रुपये का बंटवारा:

करीब 11 बजे घटना के दिन सभी साथी लोग बैंक से रूपये लूट कर आए तो ये अपने पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आगे आगे रास्ता दिखाते हुए तरारी-मुस्लिमबाद-संसा – कनाप-छक्कू बिगहा-हृदयचक-उसरी के रास्ते अपने साथियों को लेकर शहर तेलपा थाना अंतर्गत ग्राम राधे बिगहा में मुर्गी फॉर्म के पास अपने मामा मूकेश कुमार के पानी टँकी के नीचे बने केबिन में पहुंचे जहां पर लूट के रुपये का बंटवारा किया गया।उसके बाद इसके सभी साथी इमामगंज -कुर्था होते हुए अपने अपने घर तथा छिपने वाले स्थान पर चले गए।इसको हिस्से में राशि आठ लाख पचास हज़ार रुपिया मिला, जो यह अपने मुर्गी फॉर्म के अंदर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया और अपने बहनोई डब्लू के साथ स्कारिपियों गाड़ी से सुर्दशन को लेकर बैदराबाद  चला गया,जहां सुदर्शन को उतार दिया गया गया।इसके हिस्से में मिले 8 लाख पचास हज़ार में से अस्सी हजार खर्च कर दिया है।तथा शेष पैसे को अपने मुर्गी फॉर्म के अंदर जमीन में गड्ढा खोदकर  गाड़ दिया ।रौशन के निशानदेही पर पुलिस ने मुर्गी फॉर्म के अंदर गड्ढा खोदकर रखे गए सात लाख सत्तर हजार एवं इस घटना में प्रयुक्त एक कट्टा, एक  थनेर्ट  बरामद किया गया।बरामद कट्टा के सबंध में इसके द्वारा बताया गया कि यह वही कट्टा है जो विरजीत उर्फ छोटू के द्वारा घटना के दिन बैंक लूटने हेतु दिया गया था और इसी कट्टा को लेकर सुदर्शन रविदास बैंक के अंदर गया था।

दाउदनगर के व्यवसायी व हसपुरा सोना लूट में भी थे शामिल:
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान वर्ष 2019 में अरवल जिले के बैदराबाद में दाउदनगर के गुड़ व्यवसायी बलराम गुप्ता के गाड़ी पर दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ गोली से फायर कर आठ लाख रुपया लूटे जाने की घटना में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि अपने पांच-छह साथियों के साथ उसने लूट की उस घटना को अंजाम दिया था।वर्ष 2018 में हसपुरा में सोना- चांदी के दुकान में सोना -चांदी के जेवरात की लूटपाट की घटना को भी उसने अपने साथी सुदर्शन रविदास उर्फ मास्टर के साथ मिलकर लूटपाट किया था।उस लूटपाट में लुटे गए सोने के जेवरात को इसके बहनोई डब्लू सिंह के घर पर बंटवारा के समय दाउदनगर पुलिस द्वारा छापा मार दिया गया था जिसमें यह अपने साथियों के साथ के साथ पकड़ा गया एवं लुटे गए जेवरात में कुछ जेवरात बरामद हुआ।

अभी तक कुल बरामदगी:
(1) उन्नीस लाख चौवालीस हज़ार
(2) चार मोबाइल
(3)एक कट्टा
(4)एक थनेर्ट
(5)एक पेंशन प्रो मोटरसाइकिल
(6) एक स्कारिपियों
(7)एक जेसीबी
(8)दो अपाची मोटरसाइकिल

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.