रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए रविवार को बाजारों में जबर्दस्त भीड़ रही। ग्राहकों के उत्साह का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्य सड़क भी जाम लगा रहा। चूड़ी बाजार समेत फुटपाथ पर सजी राखी दुकानों पर महिला ग्राहकों की लाइन लगी थी। न शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था, न ही दूसरी सतर्कता बरती जा रही थी।शारीरिक दूरी के नियम तार-तार हो गए। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी बेपरवाहों जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लापरवाही करने वालों को ज्ञात ही नहीं उनकी एक छोटी सी भूल उनके परिवार के लिए भी परेशानी का सबब बन सकती है।वहीं कुछ लोगो को का कहना था कि थोड़ी छूट मिला है पर स्टोल पर भीड़ नही लगाना था,पूरी तरह शारीरिक दूरी का पालन करना था,पर ऐसा नही दिख रहा है।वहीं मिठाई दुकानों पर भी ग्राहक खरीदारी करते दिखे,पर मिठाई दुकानदारों ने बेरीरियर लगाए हुए थे। सिर्फ पार्सल दे रहे थे, भीड़ नही लगाने की चेतावनी देते भी दिखे।
