अब दाउदनगर प्रखंड के सभी शिक्षक कोविड-19 की जांच कराएंगे।जो प्रतिदिन 30 शिक्षक अपना जांच करवाएंगे।सबसे पहले दाउदनगर प्रखंड के नगर परिषद में अवस्थित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का कोविड-19 का जांच किया जाएगा।इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह द्वारा एक कार्यालय आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उप विकास आयुक्त औरंगाबाद के दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर विद्यालय संचालन के पूर्व शिक्षकों का कोविड-19 की जांच कराना कराया जाना आवश्यक है एवं दाउदनगर प्रखंड के नप क्षेत्र में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का कोविड-19 जांच किये जाने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने नप क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन शिक्षक कोरोना वायरस की जांच शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय तरार स्थल पर उपस्थित होकर कराना सुनिश्चित करेंगे. संकुल समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि अपने संकुलाधीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को उक्त कार्य से अवगत कराते हुए जांच करने के लिए प्रेरित कर जांच केंद्र पर भेजना सुनिश्चित करें ।बीईओ ने बताया कि यह जांच इसलिए कराया जा रहा है कि जब कभी विद्यालय खुले तो बच्चों में संक्रमण फैलने का डर नहीं बना रहे।अभी शहर के विद्यालयों के शिक्षकों की जांच कराई जा रही है ।इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों की भी जांच करायी जाएगी।