दाउदनगर थाना क्षेत्र के नंदलाल टोला गांव में सावन पूजाई को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गए।
इस घटना में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए,जिनमें से एक का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में चल रहा है ।जिसकी प्राथमिकी ग्रामीणों द्वारा रविवार को दर्ज करायी गयी।ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग देर रात में ही पहुंचे थे।रविवार को भी ग्रामीण थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराया ।इस घटना में घायल होने वालों में नंदलाल टोला निवासी परशुराम चौधरी, दूधनाथ चौधरी ,पुना चौधरी, पिंटू चौधरी ,बजरंगी चौधरी और राम प्रकाश चौधरी शामिल हैं। इनमें दूधनाथ चौधरी को स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया ।घटना के संबंध में परशुराम चौधरी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में शंकर बिगहख निवासी उदय महतो, जुदागीर बिगहा निवासी श्रीकांत सिंह, मृत्युंजय यादव, सुनील यादव, दीपक कुमार, अजीत कुमार एवं विशेश्वर यादव को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि सावन पूजाई करने के दौरान उदय महतो ने विवाद उत्पन्न किया।इसी बात पर आरोपितों फिर रात्रि में एक साथ पहुंचकर लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।
