दाउदनगर में कोविड-19 की जांच को लेकर जागरूकता देखी जा रही है।काफी लोग अपना जांच करवा रहे हैं।दो दिनों से दाउदनगर में कोविड-19 की जांच करानेवालों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।।इससे पहले जहां प्रतिदिन औसतन 40 से 50 लोंगो की जांच ही हो रही थी, वहीं दो दिनों से संख्या एक सौ से भी अधिक हुई है ।वैसे भी दाउदनगर के डायट जांच सेंटर पर प्रतिदिन एक सौ जांच करने का लक्ष्य निर्धारित है।यहां रैपिड एंटीजन किट से जांच हो रहा है।एक अच्छी बात यह देखी जा रही है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग कोविड-19 की जांच कराने पहुंच रहे हैं।अनुमंडल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने बताया कि रविवार को 118 लोगों की कोविड 19 की जांच की गयी, जिसमें 113 का निगेटिव पाया गया, जबकि पांच पॉजिटिव पाए गए। पूर्व में संक्रमित पाए गए 5 लोगों का फॉलोअप मिल लिया गया और दोबारा जांच में पांचो की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी।इससे पहले भी 10 लोगों का फॉलोअप लिया गया था ,जिसमें आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी और दो लोगों की पॉजिटिव आयी थी, जिनका फिर से फॉलोअप लिया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।इससे पहले दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने शनिवार को जांच स्थल का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। उनके साथ अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन में मौजूद रहे।एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने अधिक से अधिक लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील करते हुए कहा है कि जांच से डरने की जरूरत नहीं है .बल्कि सतर्क रहना है। जांच कराने से समय पर कोरोना संक्रमण की जानकारी मिल जाती है और इससे बचाव के उपाय हो जाते हैं।
