औरंगाबाद पथ के जिनोरिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा से अज्ञात लुटेरों द्वारा 69 लाख 63 हजार 990 रुपये हथियार के बल पर लूट लिए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार को तकरीबन 10:30 तीन बाइक पर सवार आठ-नौ की संख्या में अपराधियों ने बैंक में प्रवेश कर गए। अंदर आते ही गार्ड अनुग्रह नारायण सिंह से भिड़ गए।गार्ड को चाकू मारकर घायल कर दिया । साथ ही गार्ड के रायफल व गोली को क्षतिग्रस्त कर दिया।इसके बाद हथियार के बल पर सभी बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया।कैश काउंटर से रुपए लूटने के बाद सभी बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर चेस्ट खुलवा कर उसमें रखे रुपए को लूट लिया।घटना के समय बैंक में करीब आधा दर्जन की संख्या में ग्राहक भी थे,जिन्हें किचन में बंद कर दिया गया ।घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे रुपए लेकर दाउदनगर की ओर भागने में सफल हो गए।जख्मी गार्ड का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।घटना के बाद ग्रामीणों ने दाउदनगर पुलिस पर फोन नहीं उठाने और देर से आने का आरोप लगाते हुए करीब 15 मिनट तक सड़क भी जाम कर दिया। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी एवं थानाध्यक्ष राजकुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त किया और बैंक परिसर की जांच की ।घटना की सूचना पर एसपी पंकज कुमार बैंक परिसर में पहुंचे और उन्होंने काफी देर तक बैंक कर्मियों से पूछताछ किया।घटनास्थल का मुआयना किया।एसपी ने बताया कि तीन बाइक पर सवार सात- आठ की संख्या में अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।करीब 69 लाख रुपये की लूट होने की बात शाखा प्रबंधक द्वारा बतायी गयी है।पुलिस द्वारा कार्रवाई व छापेमारी की जा रही है ।एक अपराधी की पहचान हो चुकी है।अपराधियों की गिरफ्तारी व पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है।वहीं दाउदनगर के इंडियन बैंक शाखा जिनोरिया में गुरुवार को हुई लूट मामले में बैंक प्रबंधक के बयान में पर प्राथमिकी दर्ज की गई है प्राथमिकी के अनुसार दस बजे बैंक का काम काज आरंभ हुआ ।उस समय बैंक में मेरे साथ सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार कैसियर चंदन कुमार गार्ड राम गुरु सिंह एवं स्वीपर चितरंजन कुमार थे ।लगभग 10:50 बजे 8 अज्ञात अपराधी कर्मी बैंक में घुसे और गार्ड के साथ मारपीट की। चार अपराधी बीच में आ गए उसमें से एक अपराधी मेरे पास आया और कैश रूम की चाबी मांगने लगा इंकार करने पर मारा देसी कट्टा एवं चाकू के डर से मैंने लॉकर खोल दिया जिसमें से 64 लाख झोला एवं गमछा में बांधकर अपाचे से अपराधी भाग निकले ।

