दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम ने बाजार में औचक निरीक्षण किया। घूम घूम कर बाजार का मुयायना किया।बजाजा रोड में कुछ दुकान खुलने की सूचना पहले से ही प्राप्त हो रही थी, निरीक्षण करते हुए जब बीडीओ अचानक बजाजा रोड में चले गए ,तो देखा कि एक कपड़ा दुकान खुला हुआ है।बजाजा रोड स्थित कपड़ा दुकान को सील कर दिया ।बीडीओ ने एक दुकान को खुला हुआ पाकर उसे सील करने की कार्रवाई की।बीडीओ ने बताया कि जब वे इस इलाके में पहुंचे तो दुकान से खुला हुआ पाया गया ,जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया है। लॉक डाउन होने के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुये प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे दुकान खोला जा रहा था। अब तक प्रशासन द्वारा चार दुकानों को सील किया जा चुका है,जिसमें से शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने व बिना मास्क के आरोप में सील किए गए एक मेडिकल स्टोर को खुलवाया दिया गया है। वहीं एक चावल दुकान को भी मंगलवार को खुलवा दिया गया।बाकी एक दूकानें पहले से सील हैं और अब दो दुकानें सील हो गयी हैं।
