पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव के नेतृत्व में उचकुंधी गांव से 1981 लीटर शराब के साथ पुलिस द्वारा पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। इंस्पेक्टर के साथ सब इंस्पेक्टर तार बाबू, मोहम्मद अरमान एवं अनंत कुमार भी मौजूद थे।बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शराब धंधेबाजों द्वारा शराब का खेप इस इलाके में भेजा गया है। सूचना मिलते ही पूकिस हरकत में आ गईं। गुप्त सूचना पर पुलिस ने उचकुंधी गांव में पहुंचकर एक घर के सामने सड़क पर लगा हुआ पिकअप वाहन को जप्त कर लिया। पिकअप वाहन से 259 कार्टून तीन सौ एम एल का शराब बरामद किया गया। पुलिस ने पिकअप चालक उचकुंधी निवासी शंभू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।चालक की मोबाइल भी पुलिस ने जप्त कर लिया है ।हांलाकि पुलिस उसे भी धंधेबाज मान रही है।पुलिस इंस्पेक्टर शंभु यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया है कि वह झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज से शराब की खेप लेकर पहुंचा था। शराब धंधे बाजों द्वारा शराब की खेप भेजी गयी थी।पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब धंधेबाजों का एक रैकेट है,जिसमें हरिहरगंज के साथ-साथ औरंगाबाद जिले के भी कुछ लोग भी लोग शामिल हैं।जिसके द्वारा उचकुंधी गांव और दाउदनगर के इलाके में शराब की खेप को खपाया जाता।लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी और शराब बरामद करते हुए चालक सह धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया ।
