बिना मास्क वालों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया व्यापक स्तर पर अभियान

शुक्रवार की सुबह से ही अनुमंडल प्रशासन लॉक डाउन के पालन कराने हेतु सड़क पर उतर गए।दाउदनगर में अलग-अलग स्थानों पर बिना मास्क वालों के खिलाफ अभियान चला।एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने भखरुआं मोड़ पर अभियान चलाते हुए पदाधिकारियों को नियमित तौर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया। सड़क पर चलने वाले लोगों को मास्क लगाकर चलने की ही हिदायत दी गई और बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना की वसूली की गयी और उनका चालान काटा गया। एसडीओ नहर पुल के पास स्थित सब्जी मंडी में भी पहुंचीं और सब्जी दुकानदारों को मास्क लगाकर ही दुकानें चलाने की हिदायत दिया गया।निरीक्षण करने के बाद एसडीओ ने दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम को दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडेय के साथ भखरुआं मोड़ के इलाके में एवं सीओ स्नेह लता देवी को दाउदनगर थानाध्यक्ष के साथ बाजार एवं पुरानी शहर के इलाके में सघन गस्ती करने एवं बिना मास्क वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने सीओ एवं बीडीओ को पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि वहां पर सुबह से ही भीड़ लगने की सूचना प्राप्त हो रही है। इसलिए उस इलाके पर विशेष नजर रखें. जो लोग भी लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जा रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें और जुर्माने की वसूली करें।सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष नजर रखने की बात उनके द्वारा कही गयी. उन्होंने बीडीओ और सीओ के कार्य की सराहना करते हुये कहा कि दोनों बेहतर कार्य कर रहे हैं। पिछले लॉक डाउन की तरह ही इस लॉकडाउन को भी सफल बनाने में दोनों लगे हुए हैं और लगातार कार्रवाई की जा रही है। मौलाबाग इलाके के ब्लॉक मोड़ पर बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया और एक सौ से भी अधिक लोगों से जुर्माने की वसूली की गयी।यहां की कमान अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन व पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव ने संभाल रखी थी ।उनके साथ सीओ स्नेहलता देवी,बीडीओ जफर इमाम, प्रभारी थानाध्यक्ष तार बाबू,नप के सिटी मैनेजर मोहम्मद शफी अहमद भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.