दाउदनगर के डायट तरार परिसर में बनाये गये कोविड-19 के जांच स्थल पर शुक्रवार को 43 लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से की गयी । अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जबकि 40 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ,उन्हें फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है और आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी जा रही है।