प्रशासन ने उन दुकानदारों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है जो सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन को नजरअंदाज करते हैं।लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बीडीओ जफर इमाम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक रेडीमेड कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया है।यह कार्रवाई बीडीओ एवं दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडेय के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा की गया।बीडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद भखरुआं गया रोड में प्रसाद रेडीमेड नामक कपड़े की दुकान को खोला जा रहा है।उन्होंने तत्काल औचक निरीक्षण करते हुए कार्रवाई किया और शिकायत को सही पाया। दुकान खुले होने की वीडियोग्राफी करायी गयी। इसके बाद पुलिस बल के साथ जाकर दुकान को सील कर दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि सख्ती अभी और बढ़ेगी। अब आगे से जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाया जाएगा उसकी दुकान को तो सील किया ही जाएगा इसके अतिरिक्त उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।विदित हो कि दो दिन पूर्व भी एसडीओ कुमारी अनुपम के नेतृत्व में दो दुकानों को सील किया गया था।वहीं कई लोगो का कहना है कि लॉकडाउन में शहर से अधिक गांव के लोग जागरूक देखे जा रहे हैं। कई गांवों में ग्रामीण प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिग कर बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश पर रोक लगा दी है। शहर के लोग जागरूक होते हुए भी इतना अनुपालन नहीं पा रहे हैं।
