दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के औरंगाबाद रोड स्थित मंटू हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसव के लिए भर्ती एक महिला की मौत हो गयी । महिला ओबरा प्रखंड के निवासी पप्पू सिंह की 25 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी बताई जाती है। उसकी पत्नी गर्भवती थी। उसे प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए मंटू हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया। जहां ऑपरेशन के लिए कहा गया।ऑपरेशन के बाद जन्म लिए बच्चे को एक दूसरे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ऑपरेशन के बाद ब्लड भी चढ़ाया गया, लेकिन महिला की स्थिति सुधरने के बजाय ज्यादा बिगड़ने लगी।स्वजनों का कहना है कि सोमवार की शाम उक्त निजी हॉस्पिटल द्वारा उसे रेफर करते हुए जमुहार ले जाने के लिए बोल दिया गया।लेकिन ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत गयी।रास्ते में ही एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा बताया गया कि महिला की मौत हो गयी है। उसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर दाउदनगर थाना के पास एंबुलेंस लगाकर भाग गयाम परिजन एवं ग्रामीण मंगलवार की सुबह थाना के बाहर खड़े थे।शव एंबुलेंस में पड़ा हुआ था ।मृतका के पति ने बताया कि ऑपरेशन का 25 हजार देना था और 18 हजार जमा कर दिए थे। सोमवार की रात में अचानक रेफर करते हुए कहा गया कि उसकी स्थिति बिगड़ती जा रही है बेहतर इलाज की जरूरत है, जिसके बाद वे लोग लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। हांलाकि, कुछ लोगों की मध्यस्थता के बाद यह मामला शांत भी हो गया।
