दाउदनगर बाजार स्थित स्टेट बैंक के बैंक कर्मी के कोरोना पॉजेटिव आने के बाद लगभग सात दिनों से बैंक बन्द है,जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है।कहा जा रहा है कि जबतक अन्य कर्मी का रिपोर्ट नही आ जाता है तब तक बैंक बन्द रहेगा।भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने औरंगाबाद के कुछ स्वास्थ्य पदाधिकारियों पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी तक बैंक कर्मियों का जांच रिपोर्ट नहीं आना सरकार को बदनाम करने की साजिश लग रही है। बैंक कर्मियों एवं सरकारी पदाधिकारियों की जांच रिपोर्ट जल्द आनी चाहिए, लेकिन एक सप्ताह से भी अधिक दिनों से जांच रिपोर्ट नहीं आने से एसबीआई की दाउदनगर शाखा बंद है ,जिसके कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है ।उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीपीएम से बैंक कर्मियों का जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द मंगवाने की मांग की है। विदित हो एक सप्ताह पूर्व बैंक कर्मी के कोरोना पॉजेटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था।जिससे सभी कर्मियों का सेंपल जांच में भेजा गया था पर अभी तक रिपोर्ट नही आने से बैंक बंद है ,सारा कार्य ठप पड़ा हुआ है।कई बड़े व्यवसायियों का लेन देन इसी बैंक से होता है।