अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर मास्क जांच अभियान एवं दुकानों का जांच किया गया।इस दौरान बगैर मास्क के पकड़े जाने पर दो दुकान सील कर दी गई। इस दौरान बिना मास्क के खरीदारी कर रहे ग्राहकों से जुर्माना भी वसूले गए।एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने दाउदनगर शहर में औचक निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन का जायजा लिया। उनके साथ अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम एवं सीओ स्नेह लता देवी भी उपस्थित थे औचक निरीक्षण के क्रम में दाउदनगर शहर के दो दुकानों की जांच करते हुए मास्क नहीं रहने एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया। एसबीआई के पास स्थित एक चावल दुकान को सील किया गया, जबकि चौक बाजार स्थित एक मेडिकल दुकान प्रेम मेडिकल को सील किया गया। एसडीओ ने बताया कि दुकानदार द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था म31 जुलाई तक इन लोगों की दुकानें सील रहेगी और एसडीओ के आदेश के बाद ही दुकानों को खोला जा सकेगा ।उन्होंने शहर के मुख्य बाजार स्थित दुकानों का निरीक्षण किया ,जिसमें पाया गया कि अधिकांश दुकानदार मास्क लगाकर अपनी-अपनी दुकानें चला रहे थे ।एसडीओ ने कहा कि लोगों को स्वयं जागरूक होना चाहिए।अपनी सुरक्षा के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। मास्क लगाकर रहना चाहिए। बेवजह घर से नहीं निकलें।लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं तत्पर एवं जागरूक होना चाहिए। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें।और नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।
