एक 26 वर्षीय महिला की शव तालाब में पाया गया। यह वाकया दाउदनगर प्रखंड के कनाप पंचायत के छक्कू बिगहा गांव की है।जिसकी पहचान अर्जुन राजवंशी की 26 वर्षीय पत्नी ममता देवी के रूप में की गई।महिला की संदिग्ध मौत की घटना की सूचना पाकर कनाप पंचायत के मुखिया विजय कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार मृतका के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।घटना की सूचना सीओ, बीडीओ एवं स्थानीय थाना को दी।बताया जाता है कि अर्जुन राजवंशी की 26 वर्षीय पत्नी ममता देवी रविवार की सुबह घास काटने के लिये अपने घर से निकली थी। उसके बाद वापस घर नहीं पहुंची।वह घास काटने के अलावे रोपनी का कार्य भी किया करती थी ।परिजनों ने सोचा कि शायद रोपनी में भी चली गयी हो।देर रात तक घर नहीं पहुंची तो लोगों ने खोजबीन शुरू कीम सोमवार को उसका तालाब में तैरता हुआ उसका शव पाया गया ।तालाब में डूबने से मौत की संभावना के मद्देनजर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पदाधिकारियों एवं पुलिस को दी गई।इसके बाद परिजनों द्वारा दाह-संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक पांच वर्ष का बच्चा और एक ढाई वर्ष की बच्ची । इस परिवार को सरकारी स्तर पर सहयोग की आवश्यकता है।