अब दाउदनगर में भी कोविड -19 का जांच हो सकेगा।जिसकी शुरुआत सोमवार से हो जाएगी।डायट तरार परिसर को कोविड -19 जांच का सेंटर बनाया गया है ,जहां प्रतिदिन 50 लोगों का कोविड-19 की जांच की जाएगी। दाउदनगर में दाउदनगर ,ओबरा एवं हसपुरा प्रखंड के लोगों के लिये जांच की व्यवस्था की गयी है।इसकी शुरुआत सोमवार से कर दी जाएगी।उक्त जानकारी
अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह ने दिया।उन्होंने बताया कि तीन सौ आर ए टी कीट आ चुके हैं।अनुमंडल अस्पताल के लैब टेक्नीशियन सुधीर कुमार, जितेंद्र कुमार और राकेश कुमार को कोविड-19 की जांच के लिये प्रतिनियुक्त किया गया है।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।उपाधीक्षक ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिये संबंधित प्रखंडों के बीडीओ के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगामबीडीओ के माध्यम से जिन लोगों की सूची स्वास्थ विभाग तक आएगी, उन्हीं लोगों का किट से जांच किया जाएगा बेवजह भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है।जैसे ही 50 लोगों की जांच पूरी हो जाएगी। उसके बाद फिर अगले दिन ही जांच की जा सकेगीम10 से दो बजे तक जांच का समय निर्धारित किया गया है।जांच कराने वाले लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। मास्क लगा कर रहना होगा। उन्होंने बताया कि जांच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।डायट तरार परिसर में आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गयी हैं। उपाधीक्षक ने बताया कि जिन लोगों का किट से जांच में निगेटिव बताएगा,वे अपने घर चले जाएंगे। जिनका पॉजिटिव आएगा, उन्हें आइसोलेशन सेंटर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।जिन लोगों का निगेटिव भी आएगा और यदि उनमें किसी प्रकार के संक्रमण का लक्षण होगा तो उनकी पुनः जांच के लिए उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जाएगा।