दाउदनगर के दिवंगत चिकित्सक डॉ बीके प्रसाद की पुण्यतिथि एक सादे समारोह आयोजित कर मनाई गई।
नगर परिषद रोड स्थित आवास पर आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोच्चार के बीच पुण्यतिथि मनायी गयी। उनके पुत्र रालोसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू व कीर्ति आजाद ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।लॉकडाउन के कारण बड़े पुत्र डा. संजीव अमेरिका से नहीं सके, लेकिन उन्होंने ऑनलाइन ही श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस मौके पर ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कहा कि डॉक्टर साहब दाउदनगर के एक अमूल्य धरोहर थे, जिसकी क्षतिपूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है।वहीं औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुष्पेंद्र कुमार ,डा.संजय कुमार, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज,व्यवसायी परमेश्वर प्रसाद ,औषधि विक्रेता संघ दाउदनगर के अध्यक्ष अजय कुमार ,रालोसपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, अजय कुशवाहा ,मोहम्मद जुबैर, रवि पांडेय, सोनू गुप्ता,पंकज प्रजापति ,साजिद खान समेत अन्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।सभी ने कहा कि उनके निधन के साथ ही दाउदनगर के चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा ,कला और समाज सेवा के क्षेत्र में सुनने स्थापित हो गया है. वे जन चिकित्सक थे ।उनके पास दाउदनगर के अलावे समीपवर्ती अरवल व रोहतास जिले से भी मरीज इलाज कराने आते थे। रालोसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने फोन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

