बिना मास्क के लोंगो भरना पड़ा जुर्माना ,पुराना शहर में जमकर लगायी फटकार

बिना मास्क के सड़क पर निकलना अब लोगो को मंहगा पड़ रहा है। शनिवार को बिना मास्क पहने  33 लोंगो को पर जुर्माना लगाया गया।। बीडीओ जफर इमाम एवं दाउदनगर थाना के एएसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा विभाग के पास लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान जिन लोगों को भी बिना मास्क के पाया गया, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा गयाम इससे पहले सुबह से ही पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर बीडीओ के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू कर दी गयी। पुराना शहर इलाके को भी पूर्णतः लॉकडाउन किया गया है ,लेकिन गुलाम सेठ चौक पर सब्जी दुकानदारों द्वारा बिना मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन किए बगैर ही दुकाने लगा दी जा रही थी। सुबह छह बजे के पहले ही बीडीओ इस इलाके में पहुंच गए।उसके बाद पुलिस बल पहुंच गयी। सैकड़ों की संख्या में यहां पर भीड़ इकट्ठी थी ,जिसके साथ सख्ती से निपटा गया।पुलिस के डंडे भी पड़े, तब जाकर इस स्थान पर सन्नाटा पसरा।यहां के बाद  दाउदनगर बारुण रोड स्थित  पिराहीबाग में अभियान चलाया गया, जहां अभियान चलाते हुये बिना हेलमेट और बिना मास्क के चलने वालों की जमकर क्लास लगायी गयी।अभियान को देखकर कई बाइक चालक रास्ता बदलकर आवागमन करते दिखे।वही पिछले दो दिनों की अपेक्षा बाजार एवं भखरुआं मोड़ पर बेहतर स्थिति देखने को मिल रही थी।सन्नाटा पसरा हुआ था और लोग बाइक मास्क लगाकर एवं हेलमेट लगाकर ही आवागमन कर रहे थे।बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि 33 लोगों से जुर्माने के रूप में 1650 रुपए की वसूली की गयी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.