सड़क दुर्घटना में युवक दाउदनगर के बालूगंज निवासी 22 वर्षीय मनीष कुमार घायल हो गए। घटना दाउदनगर बारुण रोड में चौरम के पास की है ।जानकारी के अनुसार,वह बाइक से कहीं जा रहा था। अचानक उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और नहर के चाट के किनारे बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। उधर से गुजर रहे एक युवक की नजर उस पर पड़ी और वह युवक उसे घायल हालत में उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर ले आया। कुछ देर तक युवक की पहचान नहीं हो पायी। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था. मोबाइल को चार्ज करने के बाद परिजनों को उसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद परिजन पहुंचे। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है।
