अब हर शनिवार को किराना दुकान बंद रहेगा।जिसका पर्चा दुकानों के आगे चिपका दिया गया है ।किराना मनिहारी संघ के सदस्य अलग-अलग ग्रुप में बंट कर बाजार एवं भखरुआं मोड़ की दुकानों पर जाकर दुकानदारों से मिलकर संगठन के महत्व की जानकारी दी ।दुकानदारों से नयी कमेटी की ओर से जारी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लिया गया और शनिवार बंदी का पर्चा को दुकान के आगे चिपकाया गया।संघ के सदस्यों ने प्रशासन से अपील किया है कि दुकान पर दुकानदारों और ग्राहकों पर डंडे न चलाएं। दुकानदार खुद ग्राहकों को सावधानी बरतने के लिये कह रहे हैं ।फिर भी अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान पर बिना मास्क पहने ग्राहकों से सामान बेचते देखे जाते हैं तो उन्हें समझाया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को इस बात के लिए आगाह करें कि किसी भी दुकानदार को बेवजह परेशानी नहीं झेलनी पड़े।संघ ने दुकानदारों से अपील किया है कि सरकार द्वारा जनहित में जारी गाइडलाइन का पालन करें।बिना मास्क के ग्राहकों के समक्ष न खुद रहें और न ही ग्राहकों को बिना मास्क के रहने दें।सभी दुकानदारों से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को अपनी- अपनी दुकानें बंद कर संघ की एकजुटता को प्रदर्शित करने की अपील की गयी।इस मौके पर संघ के अध्यक्ष सोनू चौरसिया, महासचिव संजय गुप्ता, प्रमोद कुमार, जय गोविंद प्रसाद ,सोनू विश्वकर्मा ,संतोष कुमार ,रवि कुमार ,कृष्णा कुमार ,दीपक कुमार ,चंदन कुमार उपस्थित थे।
