बिहार में शराबबंदी है पर प्रायः देखने को मिल जाता है कि शराब पीकर लड़ाई झगडा या फिर वाहन चलाना।ऐसा ही वाक्या दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ स्थित तिवारी मुहल्ला स्थित रंजू हॉस्पिटल के पास एक नशे में धुत एक ऑटो चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार घायल कर दिया।इस टक्कर में बाइक सवार ग्रामीण पशु चिकित्सक ओम प्रकाश घायल हो गए। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।पुलिस ने ऑटो चालक को शराब के नशे में धुत होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।ग्रामीणों द्वारा ऑटो चालक की पिटाई भी की गयी।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पसवां गांव निवासी ओम प्रकाश अपनी बाइक से दाउदनगर होते हुए पशु चिकित्सा से संबंधित कार्य करने के लिये बाबू अमौना गांव जा रहे थे। इसी दौरान दाउदनगर की ओर से जा रही ऑटो और उनकी बाइक में टक्कर हो गयी वह मामूली रूप से घायल हो गए।घायल बाइक चालक का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी।स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक की पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी तार बाबू ने बताया कि ऑटो चालक दुबे खैरा निवासी मुरली मनोहर दुबे की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी और उसकी चिकित्सीय जांच करायी गयी. शराब के नशे में होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।