लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने उतरे पदाधिकारी

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लॉकडाउन पांच का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर गए । लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन ने सख्ती से निपटना शुरू कर दिया। लॉकडाउन के दौरान बनाए गए नियम को तोड़ने वाले दुकानदार, वाहन चालक के साथ आम लोगों को जुर्माना किया गया।गुरुवार की सुबह से ही भखरुआं मोड़ पर अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव,बीडीओ जफर इमाम,सीओ स्नेहलता देवी ,थानाध्यक्ष राजकुमार ,सब इंस्पेक्टर तारबाबू समेत अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी सड़क पर उतर गये और नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटना शुरू कर दिया। बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन ने सख्ती से निपटना शुरू कर दिया।नियम को तोड़ने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों पर जुर्माना भी लगाया गयामसंवाद प्रेषण तक 21 बाइक चालकों से जुर्माना के रुप में 21 हजार रुपए वसूल किए जा चुके थेमदर्जनों मोटरसाइकिल चालकों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने व हेलमेट नहीं रहने के कारण जुर्माना वसूला गया, जबकि मास्क नहीं पहन कर चलने वाले 69 लोगों जुर्माना की वसूली गयी। अंचल कार्यालय व थाना के माध्यम से चालान काटकर जुर्माना की वसूली की गयी। भखरुआं बाजार रोड से लेकर भखरुआं मोड़ तक नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा गया ।इस दौरान कई लोगों पर पुलिस की लाठियां भी चली और लोग भागते नजर आए और कुछ लोग चोटिल भी हुए। प्रशासन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करना होगा। जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उससे निपटने का एक मात्र उपाय मास्क का इस्तेमाल और शारीरिक दूरी का पालन है।लॉक डाउन में घर पर रहें ,बेवजह बाहर न निकलें,किसी जरूरी कार्य से अगर बाहर निकलना पड़े तो मास्क जरूर लगाएं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.