
दाउदनगर में कलाकारों ने आत्मनिर्भर बनने के तरफ कदम बढ़ा दिया है।कलाकारों द्वारा खुद का एलबम बनाया जा रहा है।स्थानीय कलाकारों द्वारा दाउदनगर के विभिन्न स्थानों पर सावन गीत की शूटिंग की जा रही है।दीपेश राज, मनु शर्मा, चंदन कुमार ,कुणाल किशोर, उत्कर्ष राज, मुकेश पांडेय, गुंजन ,नेहा कुमारी ,रानी आदि कलाकारों द्वारा सावन गीत की शूटिंग की जा रही है।प्रबुद्ध भारती के निर्देशक मास्टर भोलू ने बताया कि प्रबुद्ध भारती के कलाकारों द्वारा पुराना शहर स्थित शिव मंदिर में सावन गीत की शूटिंग की जा रही है, जिसका एल्बम रिलीज किया जाना है। महत्वपूर्ण यह है कि सभी कलाकार प्रबुद्ध भारती से ही जुड़े हुए हैं और स्थानीय हैं। इसके माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं।